सक्ती। सक्ती विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ग्राम पंचायत पोरथा में कामता प्रसाद राठौर की धर्मपत्नी जिनका स्वर्गवास दिनांक 5 अगस्त को हो गया था उन्हें श्रद्धांजलि देने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कांमता प्रसाद राठौर के निवास पहुंचकर स्वर्गीय कुमुद राठौर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा आया है सो जाएगा राजा रंक फकीर धरती में मानव का आने और जाने का समय तय रहता है जो आया है उसे एक न एक दिन जाना ही पड़ता है कहते हुए उन्होंने दुख की इस घड़ी में राठौर परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि मैं हमेशा आपके साथ हूं खड़ा हूं और कभी भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं आपके करीब ही रहुंगा श्रद्धांजलि देने वालों में विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल जिला महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गीता देवांगन महबूब खान पिंटू ठाकुर साधेस्वर गैवल उगेंद्र अग्रवाल आनन्द अग्रवाल राजेश शर्मा मंडी अध्यक्ष रूप नारायण साहू सुदेश अग्रवाल राजु जायसवाल साधेश्वर गबेल अंजू राठौर श्याम राठौर विजय सूर्यवंशी सुनील जिन्दल अजय बरेठ प्यारे लाल कंवर रन साय बरेठ उपस्थित थे।

Related Post