बढ़ाई जाएगी छग वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज की सुरक्षा, गृहमंत्री शर्मा ने कहा- उनका प्रयास सुचिता और शुद्धता के लिए धमकी दुर्भाग्यपूर्ण

Dr. Salim Raj’s security will be increased
Dr. Salim Raj’s security will be increased

Dr. Salim Raj’s security will be increased: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज को जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद अब उनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज डॉ. सलीम राज को मिल रही धमकियों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को धमकी इसलिए मिली है, क्योंकि उन्होंने कुछ मदरसों में धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ राजनीतिक गतिविधियों को रोकने की कोशिश की थी। गृहमंत्री शर्मा ने यह भी कहा कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और वे खुले तौर पर काम करें, सरकार उनके साथ है।

Read Also-  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने EVM पर उठाए सवाल, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर भी कही ये बात 

Dr. Salim Raj’s security will be increased:  यह धमकी तब मिली जब डॉ. सलीम राज ने हाल ही में मस्जिदों के मुतवल्लियों को निर्देश जारी किए थे। इन निर्देशों के तहत, मस्जिदों में होने वाली तकरीरों की जानकारी अब मुतवल्ली को वक्फ बोर्ड को देनी होगी। वक्फ बोर्ड का यह फरमान जारी होने के बाद सलीम राज को जान से मारने की धमकी मिलनी शुरू हुई, जिसमें उन्हें छह इंच छोटा करने और सिर कलम करने की धमकी दी गई थी।

Read Also-  युवक ने अपने ही भाई और मां पर फेंका एसिड, थाने पहुंचा मामला 

Dr. Salim Raj’s security will be increased:  वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने इस मामले पर कहा, “मैं मस्जिदों को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने दूंगा और धमकी से डरने वाला भी नहीं हूं। मैंने जो नियम बनाया है वह देशहित और सर्वहित के लिए है। इस नियम के तहत साफ तौर पर कहा गया है कि तकरीर के दौरान कोई राजनीतिक भाषण नहीं होगा, ताकि सामाजिक सौहार्द और वातावरण बना रहे।” उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 154 मुतवल्ली ने अपने तकरीर के टॉपिक वक्फ बोर्ड को भेजे हैं, जिन्हें बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। जो मुतवल्ली इस प्रक्रिया का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *