नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने मचाया कोहराम
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के रामबाग (Rambagh) इलाके में नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने कुछ इस तरह कोहराम मचाया कि उसमें न केवल दो गायों की जान चली गई बल्कि एक सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री वॉल भी टूट गई। घटना को अंजाम देने के बाद शराबी ट्रक ड्राइवर भगाने के चक्कर में था लेकिन उसे पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए हिरासत में ले लिया।
Read More- रेलवे का बड़ा फैसला, जाने पूरा मामला
वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक बेलखाड़ू पुलिस चौकी अंतर्गत रामबाग इलाके में ट्रक चालक नशे में धुत होकर ट्रक चला रहा था। पहले उसने दो गायों को कुचला फिर स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री वॉल को तोड़ ईंट के ढेर से टकरा गया। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से ट्रक के नीचे दब चुकी गायों को बाहर निकाला गया। ट्रक चालक की लापरवाही से दो गायों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। लिहाजा ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
एएसपी का कहना है कि अगर गायों के बारे में यदि किसी ने अलग से आकर शिकायत की तो फिर ट्रक चालक के खिलाफ उसमें अलग से धाराएं जोड़कर कानून संगत कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल घटना में मृत गायों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।