सारंगढ़(संचार टुडे)। बुधवार और गुरुवार से जिले में हल्की बारिश की सहीं प्री मानसून की बौछारें पड़ना शुरू हो गई। 2 दिनों तक अच्छी बारिश होने हुई किसान खेती किसानी की रुक चले गए। जिले के कुछ हिस्सों में बारिश होने के बाद बुधवार और गुरुवार को जिला मुख्यालय में भी बारिश ने दस्तक दी, जिससे गर्मी से काफी हद तक निजात मिलने के अलावा बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को राहत पहुंचाई है। किसान अब खेतों की ओर रूख करना शुरू कर चुके हैं। खुर्रा जोताई एवं खुर्रा बोनी की शुरूवात भी जिले में हो चुकी है।बुधवार रात्रि हुई बारिश और गुरुवार को दिन में धूप छांव का सिलसिला चल रहा था जिससे लोग गर्मी और उमस से बेहाल हो गए थे वहीं जैसी गुरुवार की रात्रि जमकर बारिश होने से लोगों को गर्मी से मुक्ति तो मिल गई है लेकिन लगातार बारिश होती है तो लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल जाएगा लेकिन, यह बारिश पड़ रही प्रचंड गर्मी से राहत जरूर दे रही है। वहीं, खुर्रा बोनी करने वाले किसानों के लिए यह वरदान साबित होगी। अब किसान खेती कार्य में जुट जाएंगे।आज भी बारिश की मौसम के जानकारों का कहना है कि आज 23 एवं 24 जून को भी जिले में बारिश और आंधी चलने की संभावना व्यक्त की है। जिले में आगामी दो-तीन दिनों तक बदली बारिश होने से गर्मी एवं उमस से राहत मिलेगी। साथ ही तेज अंधड़ चलने की संभावना बताई गई है।
किसानों को किया जा रहा प्रेरित
किसानों खुशीराम खीर सागर पटेल ईश्वर पटेल,राम कुमार, आदि ने बताया की कृषि कार्य मजदूरी, खाद, बीज की कीमत काफी बढ़ गई है। जिससे उत्पादन लागत बढ़ जायेगा। सोसायटी के माध्यम से किसानों को कम्पोस्ट खाद का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महिला समूहों द्वारा तैयार जैविक खाद का विक्रय सोसायटी के माध्यम से किया जा रहा है।
किसानों को मिल रहा पर्याप्त खाद-बीज
सरकार के दुरुस्त व्यवस्था के चलते इस बार खाद, बीज के लिए किसानों को भटकना नही पड़ रहा है। सभी सोसायटियों में खाद, बीज की पर्याप्त उपलब्धता है। अमझर, सहसपुर,छिन्द,परसदा,दानसरा,आदि सोसायटी में करीब अस्सी फीसदी किसानों ने खरीफ फसल के लिए अग्रिम खाद का उठाव कर लिया है। इसके अलावा किसानों को सोसायटी के माध्यम से धान, बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है। किसानों की माने तो इस साल खाद, बीज की व्यवस्था को लेकर कृषक काफी खुश है।