डौंडी(संचार टुडे)।   ब्लॉक मुख्यालय डौंडी क्षेत्र के ग्राम मरारटोला बांध से डौंडी की ओर आने वाली नहर नाली को सिचाई विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से बनवाया जा रहा है जो मार्ग के रेल्वे फाटक से आगे करीब 350 मीटर दूरी तक हिस्सा के नहर नाली निर्माण अभी मुरुम मिट्टी से बनाया गया है तथा नहर नाली साईड में मुरुम मिट्टी से ही सड़क मार्ग बनाया गया है,शेष स्थलों पर नालियों में सीमेंटीकरण कार्य हो गया है। मगर रेल्वे फाटक से आगे की नहर नाली सिमेंटीकरण कार्य को भरी बरसात पूर्व ठेकेदार ने लापरवाही पूर्वक अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसके कारण आज हुई तेज बारिश से उक्त नहर नाली में पानी का स्रोत बहुत अधिक बढ़ गया परिणामस्वरूप इस नहर नाली का मुरुम मिट्टी फुटकर किसानों के धान उग आई खेतो में जाकर पट गया और नहर नाली का बह रहा अत्यधिक पानी खेतों में समाने लगा खेत तालाब जैसा हो गया। जानकारी के अनुसार जिन खेतो में मुरुम मिट्टी और पानी घुस गया है वह डौंडी नगर के सुखदेव यादव,सुरेश यादव व दिलीप कृष्नान का है। इनके खेतो से आगे और खेतो के किसानों का कहना है कि नहर नाली फुट जाने बहने वाली पानी उनके खेतो में भी समाता जाएगा। अभी बरसात का मौसम चल रहा है और फूटे नाली को यदि ठेकेदार वैकल्पिक रूप से बनाता भी है तो वह मुरुम मिट्टी ही डालकर बनवायेगा जो बारिश से पुनः फुट जाएगा इसलिए समस्या जस का तस बना रहेगा। इसके चलते किसानों के खेतो का फसल बर्बाद होगा व पानी ऐसे ही भरता रहेगा। ठेकेदार को बरसात पूर्व इस नहर नाली को सीमेंटीकरण बना लेना था उनकी इस लापरवाही से अब किसानों के लिए मुसीबत बन रही है। किसानों ने कहा कि फसल बर्बादी होती है तो नुकसान भरपाई कौन करेगा।