रायपुर(संचार टुडे)। संगीता कुमारी निवासी लंगेस्व बिगहा रोहतास अकोह्री बिहार की रहने वाली हैं। उनके पति का नाम धनेश कुमार है और पिछले 6 साल से  बजरंग पावर प्लांट बेंद्री रोड बोरझारा में काम करते थे। दिनांक 20 जुलाई को काम के दौरान उनके पति धनेश कुमार को बड़ी त्रासदी से जल गया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में उनके 2 छोटे बेटे, सासू मां और मां हैं जो उनके परिवार के सदस्य हैं। इस दुखी परिवार में एक मात्र सहारा उनकी पत्नी संगीता है, जिसे बजरंग पावर प्लांट के मालिक की जानकारी थी।

धनेश कुमार की मौत के बाद, कंपनी ने उनके परिवार को कोई मुआवजा राशि नहीं दी जिससे परिवार बहुत परेशान हुआ। इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को जानने के बाद, समाजवादी नेता बृजेश चौरसिया ने तुरंत इस मामले की जांच की और धनेश कुमार के परिवार के साथ मिलकर उन्ह परिवार को 17,50,000.00 रुपये का चेक देकर बचे हुए 70,000.00 रुपये नकदी मदद के रूप में दिलवाया। साथ ही, मृतक की पत्नी को उनके EPF और ESIC के जमा पैसे का भी इंतजाम करने की जिम्मेदारी उठाई।

इस बड़े दानवी कदम से संगीता कुमारी और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है। सपा नेता बृजेश चौरसिया ने वादा किया है

Related Post