Durg Chakubaji News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से गैंगवार और चाकूबाजी की कई बड़ी वारदातें सामने आई है। हर रोज अपराधी चाकूबाजी, लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी कई बड़ी वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गैंगवार हुआ है और इस गैंगवार में एक युवक की मौत हो गई है।
Read Also- प्रदेश का यह मेडिकल कॉलेज बना छत्तीसगढ़ का पहला फ्री Wi-Fi सुविधा युक्त शासकीय मेडिकल कॉलेज
Durg Chakubaji News: मिली जानकारी के अनुसार, एक निगरानीशुदा बदमाश और कुछ युवकों के बीच देर रात इंदर ढाबा के पास किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान युवकों ने निगरानीशुदा बदमाश पर चाक़ू से वार कर दिया। इस घटना में निगरानीशुदा बदमाश की मौके मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने घटना में शामिल संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।