दुर्ग(संचार टुडे)। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने 29 जुलाई 2023 को मोहर्रम के अवसर पर जिले में मदिरा दुकानों के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जुलाई, शनिवार को जिले में संचालित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लायसेंस अर्थात् सी.एस.-2 (घघ), सी.एस.-2 (घघ कम्पोजिट), एफ.एल.-1 (घघ), एफ.एल.-1 (घघ कम्पोजिट), एफ.एल.-3 (होटल बार), एफ.एल.-3 (क), एफ.एल.-4 (असैनिक विनोद गृह), एफ.एल.-4ए (व्यवसायिक क्लब), एफ.एल.-7/8 (सैनिक कैंटीन), एफ.एल.-9/9ए एवं भण्डारण भाण्डागार भिलाई पूर्णतः बंद रहेंगे। संबंधित आबकारी उपनिरीक्षक एवं प्रभारी अधिकारियों को उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा गया है।
Durg News: जिले में 29 जुलाई को बंद रहेगी शराब की सारी दुकानें, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
By Romesh Chakradhari
#All liquor shops will closed in Durg #Bhupesh baghel #Breaking News #CG Breaking #CG Crime News #Chhattishgarh News #Collector Pushpendra Kumar Meena #Durg Collector Pushpendra Kumar Meena #Durg News #Raipur Breaking News #Raipur Crime News #Raipur Weather Alert #Sanchartoday.com