DurgBhilai Crime News: जैसे ही शादी का सीजन शुरू हुआ, चोरी करने वालों का गैंग भी सक्रिय हो गया है। ये बदमाश अब शादी समारोहों में मेहमानों के रूप में पहुंचकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में अंजोरा के मैरी गोल्ड रिसॉर्ट में एक शादी समारोह के दौरान भी ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां एक बैग पर चोर गिरोह ने हाथ साफ कर दिया, जिसमें गहने और पैसे थे। इस घटना की रिपोर्ट अंजोरा चौकी में दर्ज कराई गई है, लेकिन चोर का कोई सुराग अब तक नहीं मिल पाया है।
Read Also- महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मनी लान्ड्रिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 200 एकड़ जमीन पर किया कब्जा
DurgBhilai Crime News: यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की चोरी की घटनाएं हुई हो। बीते साल पुलगांव के एक मैरिज पैलेस में भी शादी के दौरान चोरी हुई थी, लेकिन उस मामले में भी आरोपी का अब तक पता नहीं चल पाया है। अब एक बार फिर से इन चोर गिरोहों की सक्रियता बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, खासकर बालाघाट और महाराष्ट्र के गोंदिया क्षेत्र से जुड़े गिरोहों की। इन गिरोहों का लक्ष्य यही होता है कि ये लोग महंगे कपड़े पहनकर शादियों में मेहमानों के रूप में शामिल होते हैं और मौका पाते ही चोरी कर भाग जाते हैं।
Read Also- CGPSC घोटाला मामले में सोनवानी और गोयल को कोर्ट में किया गया पेश, 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
अंजोरा चौकी में दर्ज एफआईआर से यह पुष्टि हो चुकी है कि इन गिरोहों के बदमाशों ने अपनी सक्रियता शुरू कर दी है। 20 नवंबर को हुई घटना में चुराए गए गहनों और पैसों से भरे बैग के बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
Read Also- India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदा, टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बनाई 1-0 की बढ़त
गिरोह में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
DurgBhilai Crime News: यह गिरोह सिर्फ पुरुषों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें महिलाएं और बच्चे भी सक्रिय रूप से शामिल होते हैं। ये सदस्य अच्छे कपड़े पहनकर समारोह में शामिल होते हैं। महिलाएं और बच्चे खासतौर पर स्टेज के सामने रहते हैं, जहां वे महंगे सामानों पर नजर रखते हैं और जैसे ही कोई मौका मिलता है, चोरी कर फरार हो जाते हैं। पिछले साल पुलगांव में हुई चोरी की घटना में भी एक बच्चे का हाथ था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला था, लेकिन उसे पकड़ने में पुलिस नाकाम रही।