Bilaspur Latest News: बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार के केंवटपारा में रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। तेज आवाज और भारी बेस में डीजे बजने के कारण एक घर का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया, जिससे वहां मौजूद 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 4 बच्चे शामिल हैं।
Read Also- नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से महिला की मौत
Bilaspur Latest News: मिली जानकारी के अनुसार, हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा रात करीब 8:30 बजे केंवटपारा पहुंची थी। इसी दौरान डीजे की तेज आवाज के कंपन से टुकेश केंवट के मकान का छज्जा गिर गया। हादसे में घायलों में चंद्रशेखर केंवट (25), प्रशांत केंवट (11), दीपक केंवट (15), दीपेश केंवट (14) और हेमंत कैवर्त (13) शामिल हैं।
Bilaspur Latest News: घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि मकान का छज्जा पुराना और कमजोर था, जिससे वह गिर गया। पुलिस ने डीजे संचालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।