डौंडी (संचार टुडे)। “मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में ठेकेदार शासन को लगा रहे शासकीय राशि का चूना” शीर्षक से हमारे संचार टुडे पोर्टल में ग्राम पंचायत छिंदगांव के प्राथमिक विद्यालय में ठेकेदार द्वारा स्कूल मरम्मत के नाम पर किये जा रहे लीपापोती “करतूतों का पोल” को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया। समाचार प्रकाशन के दूसरे दिन ही खबर का असर हो गया और ठेकेदार द्वारा उक्त स्कूल में छोड़े गए अधूरे कार्यो को त्वरित शुरू कर दिया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए छिंदगांव प्राथमिक स्कूल के प्रधानपाठक रामकुमार मंडावी ने बताया कि शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ठेकेदार को इस स्कूल का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया जाना था ताकि बच्चों का अध्यापन कार्य मे किसी तरह की बाधा ना आवे। परंतु जिस तरह ठेकेदार द्वारा स्कूल मरम्मत कार्य को अधूरा रखकर छोड़ दिया गया उससे स्कूल सहित शाला विकास समिति व ग्रामवासी मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में ठेकेदार की कार्यशैली को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे थे। किंतु संचार टुडे संवाददाता और हरिभूमि पत्रकार द्वारा इस स्कूल में पहुँचकर ठेकेदार की लीपापोती कार्य को देखा व प्रमुखता के साथ इसका समाचार प्रकाशित किया गया उससे ठेकेदार पर गहरा असर हो गया। अब दूसरे दिवस से ही ठेकेदार द्वारा स्कूल के दरवाजे,खिड़कियां फिटिंग कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रधानपाठक ने यह भी बताया कि ठेकेदार द्वारा स्कूल दिवालो में फिर से पुट्टी पोताई करने की बात कही गई है। इसके लिए प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक रामकुमार व ग्रामवासियो ने संचार टुडे व हरिभूमि पत्रकार को साधुवाद ज्ञापित किया है।