चोरी की बिजली से डौंडीलोहारा विस में चुनाव प्रचार, देखे वीडियो….
गोरे लाल सोनी की खबर….
डौंडी(संचार टुडे)। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस भाजपा का चुनावी प्रचार प्रसार घमासान मचा हुआ है। इस विस में भाजपा द्वारा सरकारी बिजली पोल में झंडे बैनर लगाए गए वही कांग्रेस पार्टी द्वारा भी सरकारी स्टेडियम में बैनर चिपकाए व छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में कांग्रेस पार्टी का झंडा बैनर थमाकर प्रचार करवाये गए। लेकिन अब भाजपा पार्टी द्वारा एक पिकअप वाहन क्रमांक CG-24-E-2969 में लोकरंग के कलाकरों को लेकर गांव गांव गली गली में सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही है।
यही प्रस्तुति 5 नवम्बर को डौंडी नगर के गांधी चौक में भी दी गई। जिसमे माईक साउंड पर गीत संगीत बजाने बैटरी या जनरेटर की व्यवस्था इस पिकअप वाहन में नही की गई थी। चुनाव प्रचार के लिए पिकअप वाहन में फिट माईक साउंड को बजाने गांव गांव गली गली शहर नगर के बिजली पोल में लगे विद्युत करंट तार में वायर हुक लगाकर बिजली की चोरी की जा रही है और विद्युत चोरी से माईक साउंड चलाकर लोक कलाकारों द्वारा भाजपा का चुनाव प्रचार किया जा रहा है।
माना कि बिजली चोरी एक स्थल पर आधा घंटा ही किया जा रहा पर दिनभर में इसी तरह का कार्यक्रम अनेक स्थलों पर प्रतिदिन किया जा रहा है। क्या आदर्श आचार संहिता में इस तरह बिजली चोरी कर किसी पार्टी का चुनाव प्रचार किया जा सकता है यह तो चुनाव आयोग ही जाने। मगर हम पुख्ता सबूत के साथ यह दृश्य चुनाव निर्वाचन आयोग को दिखा रहे है।