Raipur District Panchayat President Election: रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव प्रक्रिया आज सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शुरू हो गया है। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने नवीन अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने वतन चंद्राकर को बनाया अपना प्रत्याशी बनाया है।
Raipur District Panchayat President Election: बता दें कि रायपुर जिला पंचायत में कुल 16 सदस्य हैं, जिनमें भाजपा और कांग्रेस दोनों के पास 8-8 सदस्य हैं। ऐसे में किसी भी दल के लिए बहुमत साबित करना बड़ी चुनौती हो सकता है। यदि कोई सदस्य पाला नहीं बदलता है और वोट बराबर बंटते हैं, तो अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का फैसला टॉस के जरिए हो सकता है।