सारंगढ़/बिलाईगढ़(संचार टुडे)। कलेक्टर डॉ सिद्दकी के नेतृत्व में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि – भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सूची विशेष संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम 2 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक चलाया जाएगा। नए मतदाता के नाम सूची में शामिल करने के अलावा संशोधन, परिवर्तन संबंधित मतदान केन्द्र में जाकर फॉर्म 6, 7 या 8 भर कर अथवा बीएलओ के माध्यम से भी किया जा रहा है। ऐसे युवक युवती जो 01 अक्टूबर 23 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं,वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। बैठक में 50 प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित थे ।श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर , जिला महासचिव भरत अग्रवाल , कोषाध्यक्ष ओम केशरवानी, संपादक गोल्डी नायक, रामकिशोर दुबे , लक्ष्मी लहरें, भटगांव से आए श्रमजीवी पत्रकार संघ शाखा अध्यक्ष धर्मेंद्र देवांगन, रूपनारायण सिंह ठाकुर, मिलाप बरेठा, गोविंद बरेठा के साथ ही साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी उपस्थित रहे ।
कलेक्टर ने कहा कि – जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में विधान सभा क्षेत्र में कुल 15 मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण करने मुख्य निर्वाचन पदा. रायपुर को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रदाय की गई है। इसके तहत सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्र. 17 में 03 नए मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जबकि दो केन्द्रों के भवन का नाम परिवर्तन, तीन के अनुभाग में परिवर्तन किया गया है। इसी तरह बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 43 में 12 नवीन मतदान केन्द्र की स्थापना को आयोग ने मंजूरी दी है। इस विधानसभा क्षेत्र में दो केन्द्रों का स्थल परिवर्तन, 25 का भवन परिवर्तन, 09 मतदान केन्द्रों के भवन के नाम में परिवर्तन, 03 के अनुभाग में परिवर्तन तथा 01 अनुभाग के नामकरण में परिवर्तन किया गया है। इस प्रकार सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 342 से बढ़कर 345 हो गई है तथा बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या 364 से बढ़कर 376 हो गई है। यानी मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 706 से बढ़कर अब 721 हो गई है।
डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने बताया कि -सारंगढ़ विधान सभा क्षेत्रांतर्गत 03 नवीन केन्द्र स्थापित किए गए हैं , जिनमें केन्द्र क्रमांक 98 प्रा. शाला भवन मुड़ियाडीह, क्र. 118 प्रा. शाला भवन नाचन पाली और क्रमांक 196 प्रा. शाला भवन अति रिक्त कक्ष ठेंगाकोट को नवीन मतदान केन्द्र की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी तरह बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 12 नए मतदान केन्द्र स्थापित हैं। इनमें मतदान केन्द्र क्रमांक 59 प्रा. शाला माहुलडीह, क्रमांक 85 प्रा. शा. भवन डोंगियाभाठा, क्रमांक 176 शा. प्रा. शाला इंदिरा नगर भटगांव, क्र. 182 प्रा. शाला गंगोरीटाड़ा, क्र. 192 शा.प्रा शाला गोंदली, क्र. 242 शा. प्रा. शाला भवन तुरकीनडीह, क्र. 256 शा. प्रा. शाला दलदली, क्र. 282 शा. मा. शाला तालाझर, क्र. 284 शा. पूर्व मा. शाला छताल डबरा, क्र. 288 शा. प्रा. शाला भवन ढेबा, क्र. 337 प्रा. शा. दयालपुर तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 354 शा. प्रा. शाला चंद्रनगर सम्मिलित हैं।