रायपुर(संचार टुडे)। भारतीय मूल्य के लेखकों की लेखकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 21 तरीक को रायपुर में प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा कलम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमे 27 मई 2022 साहित्य जगत के सबसे प्रातिष्ठित पुरस्कार बुकर से पुरस्कृत गीतांजलि श्री संबोधित करेंगे।
हिंदी साहित्य और भारतीय भाषाओं के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी हिंदी की कृति को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है । इस तरह गीतांजलि श्री ने बुकरप्राइज को प्राप्त करके इतिहास रच दिया है।
उनका जीवन आज हिन्दी ही नहीं भारत के सम्पूर्ण साहित्य जगत के लिए प्रेरणा बन गया है ।