Encounter in Doda: J-K में कैप्टन दीपक सिंह शहीद, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

JAGESH PORTAL - 2

Encounter in Doda : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए, खबर है कि जवानों ने चार दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है. ऑपरेशन के दौरान आर्मी के 48 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए। वही इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है।

बता दें सेना ने आतंकी के पास से M4 राइफल बरामद की है। वहीं, सेना को इलाके में खून के धब्बे मिले, और तीन बैग भी जब्त किए गए। डोडा में एक छोटे से एनकाउंटर के बाद छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए आज इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

घायल कैप्टन दीपक ने अस्पताल में तोड़ा दम

अधिकारियों ने बताया कि शिवगढ़-अस्सार पट्टी में छिपे आतंकवादियों की तलाश करने के लिए सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया और इस दौरान घने जंगलों वाले इलाके में उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में युवा कैप्टन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

Related Post