बालोद (संचार टुडे)।  आगामी विधानसभा चुनाव के पाँच माह पूर्व आज भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा वाली सीटों पर 21 स्थलों के विधानसभा क्षेत्रोंं में अपना उम्मीदवार खड़ा कर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी को चौका दिया है। वही भाजपा द्वारा अभी जिस 21 सीटों पर सबसे अव्वल प्रत्यासी चेहरा जनता जनार्दनों समक्ष उतारा गया है उस पर अन्य पार्टियों के मध्य मंथन शुरू हो गया है। तथा आम जनता के बीच भी प्रत्यासी चयन की चर्चा शुरू हो गयी है। इसी चर्चा में डौंडीलोहारा विस क्षेत्र अहम हो गया है कि भाजपा के सामने कांग्रेस व अन्य पार्टी का चेहरा कौन होगा, इसका चुनावी गणित अनुमान अभी से लगाया जा रहा है।

डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र से ही प्रदेश के कांग्रेस सरकार की विफलताओं, जनविरोधी नीतियों,आदिवासियों के हक की आवाज को सदैव बुलंदी के साथ मुद्दा उठाते आ रहे भाजपा के तेजतर्रार आदिवासी नेता व प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर को भाजपा द्वारा प्रत्यासी बना लिया गया है। ज्ञात रहे देवलाल ठाकुर पूर्व में बालोद जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्ष 2019 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा होकर तीसरे नम्बर पर रहे थे। उनकी लोकप्रियता व काबिलियत का ईनाम भाजपा द्वारा उन्हें प्रत्यासी घोषित कर दे दिया गया है। इस बीच डौंडीलोहारा विधानसभा से भाजपा टिकिट के दावेदार रहे पूर्व प्रत्यासी होरीलाल रावटे, सक्रिय नेता मिथलेश नरेटी, अनिता कुमेटी, सोमेश सोरी सहित पार्टी के अन्य नेतागण देवलाल ठाकुर को प्रत्यासी घोषित किये जाने पर बधाई देते हुए उनके समर्थन में एकजुट हो गए है। वही आम लोगो के मध्य कांग्रेस प्रत्यासी को लेकर चर्चा करना शुरू कर दिए है। इस चर्चा के अनुसार वर्तमान कद्दावर विधायक व प्रदेश मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेड़िया के अलावा अन्य किसी और दावेदार का नाम कांग्रेस से सामने नही आने की बात कही जा रही है। दूसरी ओर आदिवासी समाज के कट्टर नेता अरविंद नेताम द्वारा कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने बाद नयी पार्टी का गठन कर प्रदेश के 50 सीटों पर चुनाव लड़ाने की घोषणा बाद डौंडीलोहारा से किस आदिवासी प्रत्यासी को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा, लोगो के बीच इसकी निगाहें टिक गई है। इस विधानसभा क्षेत्र में अक्सर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा से जनकलाल ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा जाता रहा है जो एक पंचवर्षीय छत्तीसगढ़ मुक्तिमोर्चा से विधायक रह चुके है ऐसे में लोगो द्वारा इस विधानसभा का चुनावी गणित अभी से लगा रहे है।