फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हनी सिंह को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है. हनी सिंह के ऑफिस की तरफ से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ये शिकायत दी गई है. इसके बाद खुद हनी दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर जा पहुंचे हैं. स्पेशल सेल इस वॉइस नोट की जांच करते हुए, मामले में आगे की तफ्तीश कर रही है.
सिंगर को मिली धमकी
गोल्डी की तरफ से आए वॉइस नोट में असल में क्या धमकी है, हनी ने इसका जिक्र तो नहीं किया, लेकिन वक्त आने पर सब बताने की बात कही. हनी सिंह ने कहा की मैने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की, मुझे और मेरे स्टाफ को किसी ने कॉल किया था. गोल्डी बराड़ के नाम से किसी ने कॉल की थी. मैंने सीपी सर से मुझे सिक्योरिटी देने की रिक्वेस्ट की है. मैं बहुत डरा हुआ हूं. हनी को क्या धमकी मिली है पूछने पर उन्होंने कहा कि ये सब मैं अभी जाहिर नहीं कर सकता हूं . मैं सबकुछ कनसल्ट कर के आपको इन्फॉर्म कर दूंगा. मैंने पुलिस को सभी सबूत दे दिए हैं.