नहीं रहे मशहूर गायक singer Rashid Khan….

आओगे जब तुम साजना.. फेम उस्ताद राशिद खान (Rashid Khan) का 55 साल की उम्र में निधन हो गया। लंबी बीमारी के चलते उस्ताद राशिद खान कोलकाता की एक निजी अस्पताल में कई दिनों से भर्ती थे। राशिद प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे।

Rashid khan
Rashid khan

मिली जानकारी के अनुसार कई दिनों से उनकी हालत गंभीर थी और आक्सीजन सपोर्ट में थे। संक्रमण पूरी तरह फैल गया था जिसके चलते मंगलवार तड़के उनका निधन हो गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने उस्ताद के निधन पर शोक जाहिर किया है।

उस्ताद राशिद खान (Rashid Khan) का जन्म उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के बदायूं में हुआ था। पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित उस्ताद राशिद रामपुर-सहसवान घराने से संबंधित हैं और घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के परपोते हैं। उनकी पत्नी का नाम सोमा खान है।

Related Post