डौंडी(संचार टुडे)। आदिवासी ब्लॉक मुख्यालय सहित डौंडी ब्लाक में 22 दिनों बारिश नही हो रही है। जिससे क्षेत्र के समस्त किसान बेहद चिंतित हो गए है। खेती किसानी एवं किसानी कार्य से संबंधित विभिन्न बिंदूओं को लेकर किसान संघ द्वारा कल महत्त्वपूर्ण बैठक ली गई। और समस्या का ठोस समाधान निकालने प्रशासन को मांगो का ज्ञापन सौपने निर्णय लिया गया। लिए गए निर्णय के अनुसार किसानों द्वारा किसान नेता बड़कुलाल के नेतृत्व में आज 14 अगस्त को अपनी 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डौंडी अनुविभागीय कार्यालय पर सौपा गया।
दिए गए ज्ञापन में डौंडी ब्लाक किसान संघठन संघ ने मांग किया है कि वर्ष 2020-21 का फसल बीमा राशि प्रदाय किया जावे। बोइरडीह डेम से पूर्व में प्रस्तावित पानी को सूखाग्रस्त की स्तिथि में तत्काल दिया जाय तथा पूर्व में प्रतावित कार्य मलकुवर डेम,चिरकन डेम,आमाडुला डेम,बोहारडीह डेम, लिमउडीह डेम, खेताड़ नाला आदि एनीकट समस्त कार्य तत्काल प्रारंभ किया जावे। डौंडी ब्लाक को सूखाग्रस्त घोषित किया जावे। मिट्टी युक्त नकली वर्मी कंपोस्ट खाद्य की प्रति बैग ली गई 300 रु राशि वापस दिया जावे। खेतो का रकबा शासन द्वारा लगातार कम किया जा रहा उसे वापस जोड़ा जाए। रबी फसल में मक्का को समर्थन मूल्य पर खरीदा जावे। बोइरडीह डेम से कुमुरकट्टा,नलकसा पंचायत,कोपेडेरा पंचायत को पीने का पानी देना सुनिश्चित किया जावे।