Female SI arrested for taking bribe
Female SI arrested for taking bribe

CRIME NEWS : रिश्वत लेते हुए महिला SI गिरफ्तार….

एंटी करप्शन टीम ने आज महिला एसआई को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा है. जनपद मेरठ के गांव बहादुरपुर थाना परतापुर निवासी पिंकी शर्मा डिलारी थाना में लगभग एक साल से बतौर उप निरीक्षक तैनात हैं. क्षेत्र के गांव चटकाली निवासी विवाहिता ने तीन तलाक और दहेज एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसकी विवेचना पिंकी शर्मा कर रही थी.

Read More- 1 घर 3 कमरे और 4 लाश… जानें क्या है ये राज

महिला दरोगा ने मुकदमे में आरोपी गांव बढेरा निवासी हसमत अली का नाम विवेचना के दौरान मुकदमे में निकालने के नाम पर 25000 की मांग की. इसे लेकर कई दिनों तक दोनों में बातचीत चलती रही. महिला दारोगा रुपए नहीं देने पर हसमत अली को जेल भेजने की धमकी देने लगी, जिससे परेशान होकर हसमत अली ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद में शिकायत की. इसके बाद योजना बनाकर दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया.