धमतरी(संचार टुडे)। जिले के नगरी स्थित भारत टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। इस घटना से आसपास अफरा तफरी मच गई, वही आगजनी की सुचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। घंटो की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, वही इस आगजनी से 20 लाख से ज्यादा का सामान जलने की बात सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि नगरी में भारत टेंट हाउस का गोदाम है, जहां लाखों की कीमत का टेंट सामान रखा हुआ था, जिसमें अचानक आग लग गई। आग लगने की सुचना आसपास के लोगो ने उसके मालिक को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। इस आगजनी में टेंट हाउस का पूरा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे उसके मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल कडी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है, वहीं आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। नगरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Post