चखने को लेकर घमासान, वीडियो वायरल
ग्वालियर में चखने की वजह से विवाद हो गया। कारण जो सामने आया है उसे जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल यह पूरा मामला DD मॉल के सामने गुरुद्वारा के पास का है। जहां दो युवक पंजाबी सोया चाप स्टॉप पर पहुंचे थे। उन्हें स्पाइसी पंजाबी चाप का ऑर्डर दिया। स्टॉलकर्मी ने चाप रेडी कर उन्हें दी। बड़े चाव के साथ दोनों युवक चाप का स्वाद लेकर खा ही रहे थे, इसी दौरान शराब पीते हुए आ रहे एक शराबी ने बिना पूछे उनकी प्लेट से चाप खा ली।
Read More- CISF में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, 92000 मिलेगी सैलरी
जब युवकों ने उसे टोका तो शराबी बोला कि शराब पीते समय चखना जरूरी होता है। इसके बाद शराबी ने गाली गलौज शुरू कर दी। बिना पूछे चाप खाने और फिर गाली गलौज करने से नाराज युवकों ने उसको जमकर सबक सिखाया। दोनो युवकों ने शराबी को अर्धनग्न करके दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
शराबी से मारपीट का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस किसी को भी शराबी की इस करतूत और उसके शराब के साथ चखने खाने के ज्ञान बांटने की बात मालूम चल रही है। सभी जमकर ठहाके लगा रहे हैं।