संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मैच बालोद जिला की बालिका टीम रही विजेता, बालोद जिला बालक टीम उपविजेता 

बालोद(संचार टुडे)। संभागीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 21/07/2023 को बालोद जिला के जुंगेरा में आयोजित किया गया। जिसमें दुर्ग संभाग जिले के बालोद, दुर्ग, मानपुर – मोहला, राजनांदगांव, बेमेंतरा की अंडर 17 बालिका फुटबॉल की टीमों ने फुटबॉल मैच में हिस्सा लिया। वही बालक टीम से जिला राजनांदगांव,खैरागढ़,मोहला- मानपुर,दुर्ग, बेमेतरा, बालोद व कबीरधाम की टीमो ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में विगत वर्ष की विजेता टीम होने के कारण बालोद जिला के बालिका टीम को बाई मिला जिसने सीधे सेमी फ़ाइनल में प्रवेश कर मानपुर – मोंहला की टीम को हरा दिया और फ़ाइनल मैच में पहुँचकर दुर्ग की मजबूत टीम को रोमांचक मुकाबले में 1-0 अंतर से पराजित कर विजेता बनी। जिला स्तरीय फुटबॉल मैच में बालोद जिला की ओर से खेलते हुए गर्ल्स फुटबॉल क्लब डौंडी की बालिकाओं ने जोरदार खेल दिखाया। वही बालोद जिला के बालक फुटबॉल टीम ने पहला और सेमीफाइनल मैच जीतकर फाईनल प्रवेश किया। फाईनल मैच राजनादगांव और बालोद के मध्य हुआ जहां दोनों ही टीमो ने निर्धारित समय तक कोई गोल नही कर सकी। फिर ट्राईब्रेकर में राजनादगांव की टीम ने बाजी मारकर मैच जीत लिया। बालोद जिला बालक टीम उपविजेता रही। अब आगामी दिनों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने बालिका टीमो में 5 ज़िलों के खिलाड़ियों से चयन कर दुर्ग जोन की टीम बनाई जाएगी। तथा बालक दुर्ग जोन टीम के लिए भी चयनकर्ता बालोद, दुर्ग,राजनादगांव व अन्य टीमो के खिलाड़ियों का चयन करेंगे,जो आगामी समय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संभाग स्तरीय फाईनल मैच जीत दर्ज करने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हो इसके लिए टीम के सभी साथियों, नगर के समस्त खेल प्रेमियों, क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ममता जैन, उपाध्यक्ष हेमन्त तन्ना, सदस्यगण, कोच,खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी एन. के. ठाकुर,जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी, जिला क्रीड़ा समन्वयक सपन जैना,ब्लाक शिक्षा अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, नपं. अध्यक्ष सोमेश् सोरी,उपाध्यक्ष रूपेश नायक,पूर्व अध्यक्ष खिलेंद्र पिंटु भूआर्य, समीर धुर्वा, दिनेश अग्रवाल, नीलेश गौर, नायडू सर दल्ली, मिंटू, दीपक नेताम,वैष्णव, यदू, सोनवानी सर आदि सभी प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष सहयोगियों ने खुशी जाहिर करते हुए बालोद जिला के बालक- बालिकाओं को शुभकामनाएं व बधाइयाँ प्रेषित किया है l

Related Post