बालोद (संचार टुडे)। यातायात पुलिस बालोद द्वारा 16 अगस्त को लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान चेकिंग किया गया। इस मोटर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आम जनों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने की समझाईश दिया गया एवं नियमों के उल्लंघन करते पाएं जाने पर 20 लापरवाह चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर 10,500 रू. जुर्माना वसूल किया गया। एक शराब सेवन कर बिना फिटनेश के वाहन चलाते पाएं जाने वाले चालक के विरूद्व कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी चालक भेषकरण पिता गुमान सिंह उम्र 35 साल साकिन सांकरी लाटाबोड़ थाना व जिला बालोद को 12,000 रू अर्थदण्ड एवं आरोपी वाहन मालिक नान्टू राय पिता स्वपन राय उम्र 30 वर्ष साकिन 11 पी.वी.-115 सत्यानन्दपुर, सत्यानन्द नगर, कांकेर जिला कांकेर को 2,000 रू. अर्थदण्ड से कुल 14,000 रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। बालोद पुलिस की शराबी वाहन चालको पर लगातार कार्यवाही जारी है।