दुर्ग(संचार टुडे)। कांग्रेस की पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर की सगी बहन मीना बाघमार और जीजा नरेश सहित भांजे सौम्य पर महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पीड़िता पूरे एक साल से भटक रही थी, लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते अब तक एफआईआर नहीं हो पाई थी, लेकिन कुछ दिन पहले एसपी जितेंद्र शुक्ला को आवेदन देने के बाद कल महिला थाना सेक्टर 6 में मामला दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर सिकलसेल पीड़िता से दुष्कर्म, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
पीड़िता मेघा बाघमार ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने पहले उससे मारपीट कर घऱ् से निकाला। जब वह अपने पति के साथ रहना चाहती थी और कोर्ट में धारा 9 के तहत साथ रहने का आवेदन दिया तो उस पर तलाक देने दबाव बनाया गया। उनके घर महिला आयोग की अध्यक्ष और पूर्व महापौर किरणमयी नायक, दुर्ग के पूर्व महापौर आरएन वर्मा के संग कुछ लोग पहुंचे और महिला को तलाक देने के लिए धमकाने लगे। उसके बाद नेवई थाने में शिकायत दी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा महिला थाने में काउंसिलिंग के दौरान भी उसके साथ ससुर ने दुर्व्यवहार किया था।
इसे भी पढ़ें- अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन मामले में विभाग की कार्रवाई तेज, जेसीबी सहित 9 हाइवा जब्त
पीड़िता के वकील गौरव शर्मा ने बताया कि देर से ही सही सालभर बाद एफआईआर हुई है। उन्हें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। वकील गौरव शर्मा ने बताया कि पीड़िता की सास मीना बघमार की बड़ी बहन प्रतिमा चंद्राकर पूर्व विधायक रह चुकी है। वह लगातार अपनी बहन के पॉलिटिकल अप्रोच के साथ-साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी रिश्तेदार होने के कारण धौंस दिखाकर लगातार पीड़िता को प्रताड़ित करती रही है, लेकिन अब शासन-प्रशासन में बदलाव के बाद एक पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगा।