Fire in Bhilai Steel Plant: भिलाई इस्पात संयंत्र के कोकोवन डिपार्टमेंट में आज सुबह 6 बजे आग लगने से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना से बीएसपी प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान हुआ है। बीएसपी के दमकल कर्मियों ने 5 गाड़ियों की मदद से लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Fire in Bhilai Steel Plant: हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। बावजूद इसके, बीएसपी प्रबंधन इस घटना को छिपाने में लगा रहा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में भिलाई स्टील प्लांट में एक अन्य आग लगी थी, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, कोकोवन बैटरी के 9 और 10 के पीछे कन्वेयर बेल्ट नंबर 4 में आग लगी थी, जिससे लगभग 70 से 80 मीटर बेल्ट जलकर खाक हो गया। इस आग के चलते बेल्ट को घुमाने वाली मशीन और केबल भी जल गईं।
Read Also- भिलाई स्टील प्लांट में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
Fire in Bhilai Steel Plant: प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कोकोवन बैटरी में कोयले के जलने के बाद उसे ठंडा करने के दौरान नेप्था लिक्विड का छिड़काव किया जाता है, जिसके बाद इसे पाउडर बनाने के लिए अन्य डिपार्टमेंट में भेजा जाता है। इसी प्रक्रिया के दौरान कोयले की आग से यह घटना हुई। नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है, क्योंकि आग लगने के दो से तीन घंटे बाद दमकल को इसकी सूचना दी गई।