रायपुर (संचार टुडे)। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार ने अपने नाकामियों को छुपाने के लिये लगतार केन्द्र पर आरोप लगाने का काम किया है। आज प्रदेश व प्रदेश की जनता जिस स्थिति से गुजर रही है वह किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि इन पांच सालों में कांग्रेस ने जनकल्याण कार्य करने के बजाय केवल केन्द्र की योजनओं का नाम बदलकर अपनी योजना बताने काम किया है, केन्द्र सरकार द्वारा दिये गए 90 प्रतिशत राशि के वजह से ही प्रदेश में कांग्रेस धान खरीद पायी है और कांग्रेस केवल मध्यस्ता के तौर पर कार्य की है जिसे वह अपना बता रही है, प्रधानमंत्री सड़क योजनाओं को अपना बताकर इस योजना में भी सियायत करने का काम इस कांग्रेस सरकार ने किया है, कांग्रेस की कार्य शैली हमेंशा सवालों के घेरे में रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आवासहीन जनता के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है, नल जल मिशन जैसे अनेक केंद्र की योजनाओं का केंद्रांश नहीं दे पा रही है प्रदेश की सरकार ने प्रदेश जनता केंद्र की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित करके रखा है। उन्होंने कहा की प्रदेश में पुरी तरह विकास थम गया है उसके बाद कांग्रेस कौन से विकास की बात करती है यह तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही बता सकते हैं..?

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश के हर क्षेत्र में चाहे वह आदिवासी बाहुल्य अंचल बस्तर हो या फिर अन्य कोई क्षेत्र, वहां जिन विकास कार्यों की जरूरत है उसे ध्यान में रखते हुए बगैर किसी भेदभाव के कार्य कर रही है, केन्द्र की मिशन अमृत योजना के जरिए विकास के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है। लेकिन वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार और उनके जनप्रतिनिधि जनता को सौगात देने के नाम पर केन्द्र के विकास कार्यों का उद्घाटन कर इसे कांग्रेस का प्रोजेक्ट बताते हैं, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल होर्डिंग में डींगे हाक सकती है, जमीनी रूप से न तो जनता के सवालों का सामना कर सकती है, न की सुविधा के लिये कोई काम कर सकती है। आज प्रदेश को 2003 के पहले की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। परन्तु प्रदेश की जनता अब जान चुकी है और इसका जवाब देने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है। जनता भी समझ चुकी है कि कांग्रेस केवल भ्रमित करना और श्रेय लेना जानती है।