डॉ. आंबेडकर के अपमान मामले में आंदोलनकारियों के समर्थन में आए पूर्व मुख्यमंत्री कहा- बाबा साहब के खिलाफ यह नफरत कहां से आ रही?

दुर्ग(संचार टुडे)।  रेलवे स्टेशन में हुए बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के अपमान मामले में अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में खेद जताया है। उन्होंने कहा इस घटना से हम सब आहत है। उन्होंने इशारे इशारे में प्रमुख विपक्षी दल पर तंज करते हुए कहा आखिर बाबा साहब के खिलाफ यह नफरत कहां से आ रही है?

उन्होंने कहा- लोगों में ग़ुस्सा आना स्वाभाविक है।  आंदोलन कर रहे लोगों का मैं समर्थन करता हूँ। हम सबको शांतिपूर्ण तरीके से, बाबा साहेब के रास्ते पर चलते हुए अपनी बात रखनी है।

शुरुवात से अब तक पूरा मामला
मंगलवार को दुर्ग में रेलवे की मुख्य टिकट निरीक्षक द्वारा बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की तस्वीर को कचरे के डिब्बे में फेंके जाने की  खबर लोगों को लगी जिसके बाद  ग़ुस्सा लोगों ने दुर्ग रेलवे स्टेशन में जमकर हंगामा मचाया। मामला की संवेदनशीलता और विरोध को बढ़ता देख आरोपी टीटीई वीपी नायडू को रेलवे प्रशासन ने निलंबित कर दिया।

वही आंबेडकर की तस्वीर फेंक कर अपमान करने वाले टीटीई के विरुद्ध मामला दर्ज करने को लेकर भी लोगों ने थाने भी हंगामा किया था। छोटे बच्चों के साथ महिलाएं थाना पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करने जल्द कार्यवाई करने के लिए दबाव बना चुकी है।

बरहाल इस पूरे मामले में आरोपी मुख्य टिकट निरीक्षक वीपी नायडू के विरुद्ध  पुलिस ने अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में आज पेश किया जाएगा।

Related Post