Chattisgarh liquor scam : छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बघेल ने कहा कि कवासी लखमा के खिलाफ यह कार्रवाई पूरी तरह से बदले की भावना से की गई है और केंद्र सरकार के इशारे पर ED कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साजिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कड़ी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से कवासी लखमा के साथ खड़ी है और सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी।
Read Also- शराब घोटाला मामला: ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को किया गिरफ्तार…
Chattisgarh liquor scam : बता दें कि 28 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले के मामले में कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान ईडी ने नगद लेन-देन के कुछ सबूत भी बरामद किए थे। इसके बाद आज तीसरी बार पूछताछ के बाद ईडी ने कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अदालत में पेश किया जा रहा है।
Read Also- प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, इस बात को लेकर अपनी जान पर किया जानलेवा हमला
Chattisgarh liquor scam : गौरतलब है कि इस मामले में ईडी ने आरोप लगाया है कि घोटाले में लखमा परिवार की संलिप्तता रही है, हालांकि कांग्रेस इस पूरे मामले को राजनीतिक प्रतिशोध मान रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा सत्ता के दुरुपयोग के जरिए कांग्रेस नेताओं को डराने औरदबाने की कोशिश कर रही है।