Former CM Bhupesh Baghel raised questions on EVM: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं। बघेल ने कहा, “महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान जिस पोलिंग बूथ से हम जीते थे, वहां अब एक भी वोट नहीं मिल रहा है। यह कैसे संभव है?” उन्होंने कहा कि जब लोग जोड़-घटाकर गलती कर सकते हैं, तो मशीन में ऐसी गलतियाँ कैसे हो रही हैं? बघेल ने यह भी कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत की जानकारी उसी दिन मिल जाती थी, लेकिन अब ईवीएम में दूसरे दिन तक आंकड़े बदलते रहते हैं, जो लाखों-करोड़ों में हो सकते हैं।
Read Also- युवक ने अपने ही भाई और मां पर फेंका एसिड, थाने पहुंचा मामला
Former CM Bhupesh Baghel raised questions on EVM: इसके अलावा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर बघेल ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भारत सरकार को इस मामले पर आवाज उठानी चाहिए। भाजपा को राजनीति नहीं करनी चाहिए और घड़ियाली आँसू नहीं बहाने चाहिए। भारत सरकार को प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से बात कर बांग्लादेश में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। यह शर्मनाक है और सरकार को इस्तीफा देना चाहिए।”
Read Also- कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- बैलेट से नहीं हुआ चुनाव तो हम नहीं लड़ेंगे
छत्तीसगढ़ सरकार के गुड गवर्नेंस पर सवाल उठाते हुए बघेल ने कहा कि राजधानी रायपुर और पूरे राज्य में हत्याएं, लूट, बलात्कार और सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाएँ हो रही हैं, लेकिन सरकार गुड गवर्नेंस की बात करती है। उन्होंने कहा, “शिक्षक अपनी छात्रा के साथ बलात्कार कर रहे हैं। ऐसी सरकार से भगवान ही बचाए।”
Read Also- नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, 4 युवक घायल, 2 की हालत गंभीर
Former CM Bhupesh Baghel raised questions on EVM: कवर्धा में फर्जी मतदाता के मामले में बघेल ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा के नेता घुसपैठियों की बात करते थे। उन्होंने सवाल किया, “साल भर हो गया सरकार बने, कितने घुसपैठियों को चिन्हित किया गया और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।”
Read Also- लोकसभा सत्र का दूसरा दिन: कांग्रेस सांसदों ने किया हंगामा, कार्यवाही स्थगित, राहुल गांधी बोले- अडाणी को जेल में होना चाहिए
कांग्रेस की वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की आगामी बैठक को लेकर बघेल ने कहा कि 29 तारीख को कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक बुलाई है और इस बैठक में कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान दिवस के अवसर पर खड़गे के वक्तव्य के आधार पर आगे बढ़ने का प्रयास करेगी।