कवर्धा/पंडरिया(संचार टुडे)। कवर्धा वन मंडल पंडरिया पूर्व रेंज वन विभाग के द्वारा चतरी बिट में ई सीप योजना के अंतर्गत मिनी प्रकुलेशन टैंक डबरी निर्माण कार्य 2023-24 में करवाया गया है जिसमे जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर के द्वारा निर्माण कराया गया है। जिससे स्थानीय मजदूरों को कार्य से वंचित होना पड़ा जिसके वजह से लोगो में बिट के जिम्मेदार अधिकारियों पर आक्रोशित है।
डिप्टी सीएम शर्मा के गृह जिले में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कराया गया है कार्य
वन विभाग पंडरिया रेंज के चतरी बिट में मिनी प्रकुलेशन डेम बनाया गया है जिसमे नियमानुसार लगभग 60 प्रतिशत मजदूर से कार्य करवाना था और 40 प्रतिशत मशीनों से, जहाँ मजदूर काम नही कर पाते है, बोल्डर या कड़ी मिट्टी हो वहा मशीन से काम लिया जाता है लेकिन जहा डबरी निर्माण हुआ है वहा तो कन्हार मिट्टी है, पर भी यहां तो एक प्रतिशत लेबर से काम करवाए गया है और बाकी 99 प्रतिशत मशीनों से जो नियम की विरुद्ध है।
इसे भी पढ़ें- आयुष्मान आरोग्य मंदिर बदरा (ब) की सीएचओ का गजब कारनामा
डिप्टी रेंजर संतोष साकत और उनके सहयोगी कर्मचारी फर्जी हाजरी भर कर लाखो रुपए का बंदर बांट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिट के जिम्मेदार अधिकारी संतोष साकत और उनके सहयोगी कर्मचारी के द्वारा अपने चहेते चौकीदार व अपने जान-पहचान के बैगा लोगो के नाम पर फर्जी हाजरी भर कर लाखो रुपए की बंदर बांट किए है। जिनके नाम पर फर्जी हाजरी भरा गया है उसने पूछने पर बताया की इन लोगो का च्वाइस या बैंक कैशियर से मिली भगत रहता है जिसके वजह से इनके चहेते च्वाइस सेंटर वाले घर आते है पैसा निकालने या हमे बुला लेते है बैंक वहा से जितना हमारा कमीशन रहता है उतना दे देते है बाकी को जो हाजरी भरा रहता है ओ कर्मचारी रख लेता है इस प्रकार से खेल खेले है। उच्च अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद नही करते इनके ऊपर कोई कार्यवाही जो समझ से परे है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रहमान कांपा, चकमक टोला, तेलिया पानी लेदरा चरती, मगली आदि गांव के बैगा आदिवासी लोगो के नाम पर फर्जी हाजरी भरा जाता है।