Mahasamund News: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े का एक गंभीर मामला सामने आया है। जिसमे महासमुंद के ग्राम पंचायत घोडारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी को योजना का लाभ गलत तरीके से उठाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। रमाकांत गोस्वामी और उनकी पत्नी नीलम गोस्वामी, जो शिक्षिका हैं, दोनों सरकारी नौकरी में रहते हुए भी फर्जी जानकारी देकर महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह एक हजार रुपये प्राप्त कर रहे थे।
Read Also- रायपुर में बजरंग दल के खंड संयोजक समेत दो युवकों की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार
Mahasamund News: जानकारी के अनुसार, सचिव रमाकांत ने अपनी पत्नी नीलम के नाम पर गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर योजना का लाभ उठाया। जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सचिव के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय जिला पंचायत महासमुंद रहेगा और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
Read Also- श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करते पकड़े गए पूर्व सरपंच सहित 4 लोग, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई
Mahasamund News: कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा कि महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद हमने तुरंत कार्रवाई की। शिक्षा विभाग को आदेश दिया गया है कि शिक्षिका नीलम गोस्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही, मामले में आवश्यकतानुसार एफआईआर दर्ज की जाएगी।
