गोरे लाल सोनी की खबर…
Bastar Latest News: छत्तीसगढ़ के बस्तर स्थित बकावंड विकासखंड के ग्राम पंचायत टलनार में महतारी वंदन योजना के तहत एक सनसनीखेज फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जिसमें विधायक प्रतिनिधि जानकी राम भारती पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने अपने परिवार की महिलाओं और युवतियों को महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के लिए फर्जीवाड़ा किया है।
Read Also- Chhattisgarh: विष्णुदेव साय की सरकार में पूर्व पोर्न स्टार ‘सनी लियोनी’ को मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ, पीसीसी चीफ ने कहा- जॉनी सिंस….
महतारी वंदन योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को हर महीने एक हजार रुपये की सहायता मिलती है, लेकिन कांग्रेस नेता जानकी राम भारती ने इस योजना का गलत फायदा उठाया और अपनी परिवार की एक कुंआरी लड़की को विवाहित बताकर उसका नाम योजना में पंजीकृत करवा दिया, जिससे उसे भी इस योजना का लाभ मिलने लगा।
Read Also- स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की कमी, भर्ती प्रक्रिया में भी हो रही देरी, बच्चों के भविष्य को लेकर क्षेत्र के जिम्मेदारों को चिंता क्यों नहीं?
Bastar Latest News: गांव के उप सरपंच तेनसिंह सेठिया, गंगाराम कश्यप, लंबूधर पटेल और अन्य ग्रामीणों के अनुसार, जानकी राम भारती ने इस योजना के तहत अपने परिवार की महिलाओं को धोखे से लाभ दिलवाने के लिए एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गुमराह कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फार्म भरे। ग्रामीणों का कहना है कि महतारी वंदन योजना गरीब महिलाओं को मदद देने के उद्देश्य से बनाई गई थी, लेकिन नेता ने इसे निजी लाभ का जरिया बना लिया।
Bastar Latest News: इस मामले में बताया जा रहा है कि, जानकी राम भारती के परिवार की तीन महिलाएं इस योजना का गलत तरीके से लाभ उठा रही हैं। इनमें बुधमनी पत्नी लखमू राम बघेल (पंजीयन क्रमांक 006073739), पार्वती पत्नी पदम (पंजीयन क्रमांक 006076077) और कलावती पत्नी कुरसो (पंजीयन क्रमांक 6081187) शामिल हैं। ये तीनों महिलाएं जानकी राम भारती के परिवार से संबंधित हैं और अवैध रूप से महतारी वंदन योजना का लाभ उठा रही हैं।
गांव में इस मामले को लेकर हंगामा मच गया है और स्थानीय लोगों ने एसडीएम, सांसद और जिले के कलेक्टर से शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह योजना के उद्देश्य के साथ सीधा खिलवाड़ है, और प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष और गंभीर जांच की मांग की है। प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच की संभावना जताई जा रही है।