मेटावर्स में महिला के अवतार से सामूहिक दुष्कर्म

मेटावर्स (Metaverse) में महिला के अवतार से सामूहिक दुष्कर्म

ब्रिटेन में एक भारतवंशी महिला के सात मेटावर्स (Metaverse) में उसके “अवतार” के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) हुआ है। न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता एक शैक्षिक वेबसाइट की सह-संस्थापक हैं। वह रोज की तरह होराइजन व‌र्ल्ड्स (Horizon Worlds) नामक वर्चुअल रियलिटी गेम खेल रही थीं। इसी दौरान चार अज्ञात पुरुषों ने गेम में उनका शारीरिक शोषण किया।

Read More-  राजधानी में दिनदहाड़े चाकूबाजी

पीड़िता ने कहा कि वह गेम खेल रही थीं। इस दौरान चार अज्ञात लोग उनके पास आए। वह उनके साथ अश्लील बातें कर लगे। उन्हें काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को ही तैयार नहीं थे। उन्होंने मेरे अवतार की तस्वीरें भी लीं। फिर मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया। पीड़िता ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर तब तक रोक नहीं लगेगी, जब तक वर्चुअल रियलटी की दुनिया में किसी तरह की कोई जवाबदारी नहीं होगी।

Read More- चलती ट्रेन में महिला से दुष्कर्म

ब्रिटिश पुलिस (British Police) इस मामले की कर रही है जांच

वर्चुअल दुनिया हमारी वास्तविक दुनिया से निसंदेह अलग है, लेकिन इस तरह की घटनाएं गेम खेलने वाले व्यक्ति पर मानसिक प्रभाव छोड़ जाती हैं। पीड़ित व्यक्ति भावनात्मक व मनोवैज्ञनिक रूप से बहुत ही डिस्टर्ब हो सकता है। यह शारीरिक रूप से नहीं, लेकिन मानसिक चोट पहुंचाता है। ब्रिटेन में ही इस साल की शुरूआत में ऐसा ही मामला सामने आया था। मेटावर्स में एक किशोरी के अवतार के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया गया था। न्यूयोर्क पोस्ट ने बताया कि ब्रिटेन की पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

Read More-  आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म

मेटा (Meta) के प्रतिनिधि ने बताया कि वह गेम में पर्सनल बाउंड्री की सुविधा देने वाले हैं। इस फीचर के जुड़ने के बाद इस तरह के हमले रुक जाएंगे। इसमें गैर-मित्र आपके अवतार के चार फीट के दायरे के अंदर नहीं आ पाएंगे।

Related Post