यह मामला बेंगलुरु का है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के नापाक इरादों का पता फोटो गैलरी से चला। बता दे की इसका खुलासा भी तब हुआ, जब वह अपनी निजी तस्वीरें उसके फोन से हटाने के लिए गईं थीं। इस दौरान पता चला
बता दे की टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 22 साल की तन्वी (बदला हुआ नाम) एक बीपीओ में काम करती हैं। वह अपने ऑफिस में ही काम करने वाले आदित्य संतोष नाम एक युवक के साथ रिश्ते में थीं। कहा जा रहा है कि रिलेशनशिप के दौरान आदित्य ने उसकी कुछ निजी तस्वीरें ले ली थीं। दोनों करीब चार महीनों तक रिलेशन में रहे। ये भी कहा जा रहा है कि तन्वी अपनी तस्वीरें आदित्य के फोन से डिलीट करना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने बगैर उसकी जानकारी के फोन उठाया और गैलरी खोली। फोटोज खोलते ही उसके होश उड़ गए, क्योंकि गैलरी में तन्वी समेत अन्य महिलाओं की करीब 13 हजार न्यूड फोटोज थीं। यह पता लगते ही तन्वी ने आदित्य के साथ अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे।