वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधकर विवेकानंद स्कूल के छात्राओं ने मनाया रक्षाबंधन पर्व

डौंडी (संचार टुडे)।  स्थानीय विवेकानंद हाई स्कूल में रक्षाबंधन के पवित्र पर्व अवसर पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा पहले वृक्ष को राखी बांधा गया और स्कूली छात्रों को भी राखी बाँध कर रक्षा का वचन दिया गया l इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा रक्षाबंधन पर्व के महत्व संदर्भ में छात्र-छात्राओं को समुचित जानकारी दी गई l साथ ही समस्त छात्रों, पालकों व गणमान्य नागरिकों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं विद्यालय परिवार द्वारा दी गई।

Girls of Vivekananda School celebrated Raksha Bandhan festival by tying Raksha Sutra to the tree.
Girls of Vivekananda School celebrated Raksha Bandhan festival by tying Raksha Sutra to the tree.

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राएं, संस्था प्रमुख एसआर यादव,वरिष्ठ शिक्षक एच. के. लेनपांडे, श्याम सिंह दावरे, नेताम, हेमलता, एकता, ममता, चित्ररेखा, संगीता, बेना, भुवनेश्वरी, हनी मैडम, निगम व कुंती उपस्थित रहे ।

Related Post