Anganwadi Assistant Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 के परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के 08 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 के तहत की जाएगी।
Anganwadi Assistant Recruitment: आवेदन पत्र 26 दिसम्बर 2024 से 09 जनवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया में केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक महिला उम्मीदवार आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 के कार्यालय में कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय के दौरान जमा कर सकती हैं, या फिर पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकती हैं।
Read Also- CG NEWS: गैस सिलेंडर ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
Anganwadi Assistant Recruitment: इस भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी और अर्हताओं के बारे में परियोजना कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय अम्बिकापुर के सूचना फलक पर देखा जा सकता है। आवेदन पत्र की सूची परियोजना कार्यालय और जनपद कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है।