Anganwadi Assistant Recruitment : एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बेलरगांव चालीपारा में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए इच्छुक आवेदिकाओं से आगामी 23 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के अनुसार, केवल 18 से 44 वर्ष तक आयु की, उसी ग्राम अथवा वार्ड की निवासी और शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवीं उत्तीर्ण आवेदिका ही इस पद के लिए आवेदन कर सकतीं हैं।
Read Also- अश्लील तस्वीरों के जारी युवती को किया ब्लैकमेल, वायरल करने की धमकी देकर कई बार किया दुष्कर्म, थाने पहुंची पीड़िता
Anganwadi Assistant Recruitment : आवेदन पत्र उम्मीदवारों द्वारा सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं। आयु के संबंध में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र और मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड की अंकसूची ही मान्य मानी जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक आवेदक कार्यालय से संपर्क कर नियुक्ति नियमावली का अवलोकन कर सकते हैं।