पशुपालकों के लिए खुशखबरी, राज्य सरकार ने की ये घोषणा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने शनिवार को अपना दूसरा राज्य बजट पेश करते हुए गाय के दूध और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की घोषणा की है. बता दें कि राज्य में वित्त विभाग मुख्यमंत्री के पास है. उन्होंने बताया कि गाय के दूध पर एमएसपी 38 रुपए से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध पर 38 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने गाय और भैंस के दूध पर एमएसपी बढ़ाया है.

Read More-  शर्मनाक! विश्व प्रसिद्ध बम्लेश्वरी मंदिर के विज्ञापन स्क्रीन में अचानक चली अश्लील वीडियो

उन्होंने कहा कि यदि किसान को खुले बाजार में दूध की अधिक कीमत मिलती है तो वह इसे खुले बाजार में बेचने के लिए स्वतंत्र होगा और उन्होंने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2024 से दुग्ध उत्पादन समिति से एपीएमसी द्वारा ली जाने वाली फीस माफ की जाएगी. इससे समिति को लाभ पहुंचेगा.

Read More-  हवस ऐसी कि 7 साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा

मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी प्राकृतिक खेती योजना की घोषणा की, जिसके तहत 36,000 किसानों प्रत्येक पंचायत के 10 किसानों को प्राकृतिक खेती तकनीकों में प्रशिक्षित किया जाएगा. सुक्खू ने आगे बताया कि सेब पैकेजिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन पेश किए जाएंगे और बागवानी पर्यटन को प्रोत्साहित किया जाएगा. उन्होंने 2026 तक हिमाचल प्रदेश को हरित राज्य बनाने के सरकार के संकल्प को भी दोहराया.