दिवाली, छठ के लिए रायपुर से चल रहीं आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगा फायदा

Good news for train passengers
Good news for train passengers

Good news for train passengers: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान बाहर जाने वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है। उत्तर-भारत, बिहार, दिल्ली और हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सके इसलिए रेलवे साल देशभर में कुल 6556 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसमें रायपुर से करीब आधा दर्जन ट्रेनें चल रही है। इससे करीब 20 हजार यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगा।

Read Also-  युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका, 15 अक्टूबर को इन 2500 पदों पर भर्ती

Good news for train passengers: रेलवे इन ट्रेनों का परिचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच करेगा। रेलवे अफसरों के मुताबिक हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है।

Read Also-  सरगुजा में छुही खदान धंसने से दो लोगों की मौत, मचा हड़कंप

Good news for train passengers: इसमें गोंदिया से संतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल दो फेरे के लिए चला रहा है, गोंदिया से 4, 9 अक्टूबर दो फेरे, संतरागाछी – गोंदिया, दुर्गा पूजा स्पेशल, दो फेरे, संतरागाछी से 5 और 10 अक्टूबर दो फेरे, गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल गोंदिया से 3 और 4 नवंबर दो फेरे, छपरा – गोंदिया छठ पूजा स्पेशल 4 और 5 नवंबर दो फेरे, गोंदिया- पटना छठ पूजा स्पेशल 3 और 4 नवंबर को दो फेरे और पटना- गोंदिया छठ पूजा स्पेशल 4 और 5 नवंबर को दो फेरे के लिए चलेगी।

Related Post