Google ने जारी किया ईयर इन सर्च की लिस्ट, इन एक्टर्स का नाम है टॉप पर…

Google ने जारी किया ईयर इन सर्च की लिस्ट, इन एक्टर्स का नाम है टॉप पर…

Most searched People on google in 2023 : गूगल ने इस साल की ईयर इन सर्च की लिस्ट जारी की है. जिसमें मोस्ट सर्च पीपल औऱ एक्टर्स के लिस्ट भी जारी की है, इसमें कुछ नाम ऐसे भी है जो दोनों लिस्ट में शामिल हैं.

गूगल की ईयर इन सर्च की लिस्ट में कियारा आडवानी का नाम भी शामिल हैं. जो कि इस साल सबसे ज्याद सर्च करने वालों की लिस्ट में शामिल है. टॉप ट्रेंडिंग सर्च की लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा, एल्विश यादव , शुभम गिल का नाम शामिल है। वहीं, ग्लोबल स्तर पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एक्टर्स में कियारा इकलौती हैं. जिनका इंडियन सेलिब्रिटी के तौर पर नाम शामिल है।

Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये एक्टर्स

वहीं सबसे ज्याद सर्च किए जाने वाले एक्टर्स में जेरेमी रेनर, जेन्ना ऑरटेग, इचीकवा इन्नोसूक, डैनी मास्टरन, पेड्रो पास्कल, जेमी फॉक्स, ब्रेंडन फ्रासर, रसेल ब्रांड, कियारा आडवाणी, मैट राइफ, एल्विश यादव के नाम शामिल है.

 

Related Post