सरकार बदलते एक्सन मोड में पुलिस, शराब कोचियों पर को कार्यवाही

सरकार बदलते एक्सन मोड में पुलिस, शराब कोचियों पर को कार्यवाही

धरसीवां(संचार टुडे)। औद्योगिक क्षेत्र में लगातार अवैध शराब बिक्री की शिकायतों पर सिलतरा पुलिस चौकी के द्वारा अवैध शराब बेचने वाले को रंगे हाथों पकड़े गए जिसे अबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया

जिसमें अपराध क्रमांक 582 /2023 धारा 34(1) ब आबकारी अधिनियम के आरोपी संजय सायतोड़े पिता दीप नारायण साय तोड़े उम्र 34 साल निवासी शीतला पारा ग्राम सिलतरा थाना धरसीवा जिला रायपुर के कब्जे से 16 पौव्वा देसी मदिरा मसाला एवं 750 रुपए बिक्री रकम जप्त किया गया

सचिन सिंह पिता कामाख्या सिंह उम्र 21 साल पता ग्राम तीयर थाना तीयर जिला आरा वर्तमान पता परमानंद आहूजा का मकान ग्राम सांकरा थाना धरसींवा जिला रायपुर जो सचिन किराना स्टोर के बगल जेके वीडिओ हाल सांकरा के पास अवैध रूप से देशी मंदिरा मशाला शराब बिक्री कर रहा था जिसके पास से 14 पौव्वा देशी मदिरा मशाला 2.520 एम.एल. कीमती 1540 रूपए एंव बिक्री राशि 240 रूपए कुल 1780 रूपए जप्त कर 34(1)ब की कार्यवाही की गई वहीं नाम आरोपी रवि पटेला पिता स्वर्गीय जयचंद पटेला उम्र 40 वर्ष ग्राम गिधौरी थाना धरसीवा जिला रायपुर जप्त माल 14 पौवा देसी मसाला व बिक्री रकम 210 रुपए कीमती 1750 रुपए जप्त किया एवं रवि सायतोड़े पिता मोहित सायतोड़े उम्र 19 वर्ष निवासी साकरा के कब्जे से करीबन 8 लीटर देसी शराब जप्त कर 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

Related Post