रायपुर(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में 11 जवानों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि सरकार नक्सलियों को तत्काल करारा जवाब दे। हमारे बलिदानी जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की चूक हुई है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में जवान शहीद हुए हैं। सरकार नक्सली वारदातों को गंभीरता से नहीं ले रही। इसका फायदा उठाकर नक्सली जवानों को निशाना बना रहे हैं।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि एक सप्ताह पहले बीजापुर विधायक के काफिले पर नक्सली हमला हुआ। इस हमले के बाद गृहमंत्री को वहां जाकर नक्सलियों को जवाब देने रणनीति बनानी चाहिए थी। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यह सरकार नक्सली हमलों का जवाब नहीं देती। नक्सलियों के विरुद्ध कोई अभियान नहीं चलाया जाता। इस सरकार में नक्सलियों से लड़ने की इच्छा शक्ति नहीं है। आखिर क्या वजह है कि नक्सली लगातार हमले कर रहे हैं और सरकार की ओर से उन्हें जवाब नहीं दिया जा रहा। जरूरत इस बात की है कि नक्सलियों के विरुद्ध आर पार की लड़ाई लड़ी जाए। यदि अब भी सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की रणनीति बनाकर उन्हें तत्काल मुंह तोड़ जवाब नहीं दिया तो यह माना जाएगा कि कांग्रेस की सरकार नक्सलियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती।

Related Post