सक्ती(संचार टुडे)। सक्ती के राजा धर्मेंद्र सिंह ने आदिवासी बंधुओं से अहवान किया है कि 9 अगस्त को ऐतिहासिक दिन मानते हुए सब समाज के लोग इकट्ठा होकर विश्व आदिवासी दिवस में रैली निकालेंगे। एवं आप अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विश्व आदिवासी दिवस को सफल बनाएं। विश्व आदिवासी दिवस में सर्व आदिवासी समाज के लोग सक्ती राज महल में सुबह 9 बजे इकट्ठे होंगे, वहां से रैली के रूप में अग्रसेन चौक होते हुए कचहरी चौक होते हुए गोंडवाना भवन कंचनपुर पहुंचेंगे। गोड़वाना भवन में पूजा अर्चना करने के बाद पुनः रैली हटरी चौक होते हुए सामुदायिक भवन में रैली समाप्त होगी। वहां सभा एवं भोजन का आयोजन रखा गया है आप सब से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम को ऐतिहासीक बनाने में सहयोग करें।
सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष छोटे लाल सिदार के द्वारा गांव गांव मे बैठक लेकर निमंत्रण दिया गया है। किसी कारण वर्ष जिन भाई बहनों तक निमंत्रण नहीं पहुंच पाया हो वो इस समाचार के माध्यम से आमंत्रण स्वीकार कर कार्यक्रम को सफल बनाए जिसमे समाज के सभापतिगण पदाधिकारीगण एंव समाजिक महिला पुरुष युवा सभी की उपस्थिति की प्राथना की है।