रायपुर(संचार टुडे)। रामनवमी के शुभ अवसर पर, भव्य शोभायात्राओं और झांकियों का आयोजन बहुत सारे स्थानों पर किया गया। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे दल ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर में विशेष रूप से योजना बनाई। इसमें बहुत सारी झांकियां, ढुमाल, और डीजे के साथ शोभायात्राएं शामिल थीं।

इस शोभायात्रा में अयोध्या राम मंदिर पर विराजित भगवान श्रीराम की मूर्ति की भी झांकी निकाली गई। यह झांकी फूल चौक स्थित विट्ठल मंदिर में पूजा अर्चना के बाद निकली और अनेक स्थानों से गुजरकर जय स्तंभ चौक में समाप्त हुई। यहाँ पर समारोह का आयोजन किया गया और इसमें छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश प्रमुख डॉक्टर आनंद मल्होत्रा, प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा, एच एन सिंह, चन्द्र मौली मिश्रा, सन्नी देशमुख, संजय नाग, बल्लु जांगड़े, संतोष मार्कंडेय, शिव लिमजे, संतोष पांडे, आनंद तिवारी, परमानंद वर्मा, सुरज गुप्ता जैसे प्रदेश के अन्य जिलों से आए हुए पदाधिकारी, महिला सेना, युवा सेना, कामगार सेना के पदाधिकारी, और शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post