दहेज के लिए दूल्हे ने रोकी शादी, कार नहीं मिलने पर लौटी बारात, मामला दर्ज

CG Kawardha News

CG Kawardha News: कवर्धा जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र के एक गांव में दहेज को लेकर शादी में बड़ा विवाद हो गया। दहेज में कार नहीं मिलने पर दूल्हे और उसके परिवार ने विवाह के फेरे रुकवा दिए और पूरी बारात को वापस ले गए। मामले की शिकायत लड़की पक्ष की ओर से की गई, जिसके आधार पर पुलिस ने दूल्हे सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी दूल्हा भगवान दास मानिकपुरी सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन में जवान है और वर्तमान में झारखंड में पदस्थ है। उसके साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों – घुरवादास मानिकपुरी, मोनुदास मानिकपुरी समेत अन्य लोगों पर BNS की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2), 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read Also-   सहायक संचालक उद्योग भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म 

CG Kawardha News:  प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम चारभांठा निवासी लड़की की सगाई 26 नवंबर 2024 को भगवान दास से हुई थी, और शादी की तारीख 11 अप्रैल 2025 तय की गई थी। सगाई के बाद से ही दूल्हा लड़की से दहेज में कार, एसी, सोने-चांदी के जेवर आदि की मांग कर रहा था। लड़की ने शुरू में इसे मजाक समझकर नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में उसने अपने परिवार को इस बारे में जानकारी दी।

Read Also-  CSPDCL में स्थानांतरण नीति की अवहेलना, यूनियन ने सीएम को लिखा पत्र 

शादी वाले दिन जब बारात पहुंची और दहेज में कार नहीं देखी गई, तो दूल्हे ने विवाद शुरू कर दिया। लड़की द्वारा यह बताने पर कि कार की जगह स्कूटी दी जा रही है, दूल्हा भड़क गया और कथित रूप से लड़की से मारपीट की। जब यह बात लड़की ने अपने परिवार को बताई, तो दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। दूल्हा पक्ष कार की मांग पर अड़ा रहा और अंततः शादी से इनकार करते हुए बारात वापस ले गया।

Read Also-   पति की गला घोंटकर हत्या: मासूम बेटी बनी चश्मदीद, मां का कातिल चेहरा खुद किया बेनकाब 

CG Kawardha News:  फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *