स्टेट GST विभाग की बड़ी कार्रवाई: अरविंद कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर कंपनी पर की छापेमारी

CG Morning Breaking
CG Morning Breaking

GST Raid: रायपुर में स्टेट GST विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने आज अरविंद कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी रायपुर के पिरदा रोड स्थित जोरा और भानुप्रतापपुर इलाकों में की गई है।

Read Also-  बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ कांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी दिलीप मिरी गिरफ्तार 

GST Raid:  कार्रवाई के दौरान स्टेट GST के असिस्टेंट कमिश्नर के नेतृत्व में एक 7 सदस्यीय टीम कंपनी के दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है। विभाग को कंपनी पर बड़े पैमाने पर GST चोरी और फर्जी बिल जारी करने की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह छापेमारी की गई है। फिलहाल, रेड कार्रवाई जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कोई और जानकारी दी जाएगी।

Read Also-  गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को छत्तीसगढ़ में किया गया टैक्स-फ्री 

GST Raid:  इस कार्रवाई को लेकर GST विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि कंपनियों द्वारा की जा रही धोखाधड़ी के खिलाफ यह मुहिम जारी रहेगी।

Related Post