नकली सितार गुटखा बनाने वाले के ठिकाने पर GST का छापा

 

GST की टीम ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए महासमुंद जिले के नयापारा इलाके में छापा मारा है. छापे के दौरान यहां से भारी मात्रा में सितार नामक नकली गुटखा बरामद किया है. GST की टीम ने नकली गुटखा बनाने वाली मशीन को जब्त कर लिया है. इस मामले में आगे कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग (food department) और पुलिस विभाग को जानकारी दे दी गई है.

Read More-  अब हर गरीब परिवार को मिलेगा 2-2 लाख रुपए

मिली जानकारी के अनुसार GST की टीम ने नयापारा इलाके में पुलिस चौकी के पास धीरज सरफराज नामक व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में नकली सितार गुटखा को जब्त किया है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. हालाकि यहां गुटखा कब से बना रहा था. कितना माल यहां से मार्केट में खपाया गया ये सब जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

Read More-  LIC की ये स्कीम आपको बना देगी करोड़पति

फिलहाल GST की टीम ने जिले के खाद्य विभाग और पुलिस को इस कार्रवाई की जानकारी दे दी है और नकली गुटखा बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन को जब्त कर लिया है. इस मामले में अब आगे की जांच जारी है.