सट्टा खाईवाल के विरूद्व गुण्डरदेही पुलिस का धरपकड़ अभियान, एक आरोपी गिरफ्तार…

डौंडी(संचार टुडे)। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक वीणा यादव थाना प्रभारी गुण्डरदेही के नेतृत्व मे लगातार अवैध जुआ, सट्टा, पर लगाम लगाने कार्यवाही की जा रही है कि 06 जुलाई को पेट्रोलिंग दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति नदियापारा गुण्डरदेही मे अपने घर के सामने रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेला रहा है मुखबीर की सूचना पर गवाहो के समक्ष आरोपी विनोद सोनकर पिता सीता राम सोनकर उम्र 42 साल साकिन वार्ड नंबर 05 नदियापारा गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद के कब्जे से सट्टा पट्टी, डाटपेन एवं नगदी रकम 750 रूपये को जप्त कर थाना गुण्डरदेही मे अपराध क्रमांक 269/23 धारा 4 क जुआ एक्ट, छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 पंजीबद्व कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही मे निरीक्षक वीणा यादव, सउनि अरविंद साहू, प्र.आर. विरेन्द्र साहू, आर. दमन वर्मा, आर. पंकज तारम का योगदान रहा।

Related Post